18 अगस्त को क्या कहते हैं आपके सितारे



राशि के अनुसार पढ़ें अपना राशिफल, 

जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष : - पारिवारिक समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं।
 परिवार में अशांति रहेगी। आपसी सहयोग का अभाव रहेगा। 
स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।

वृष : - वाणी में सौम्‍यता रहेगी। 
भाइयों के सहयोग से कारोबार का विस्‍तार हो सकता है।
 लाभ में वृद्धि होगी। परिश्रम की अधिकता रहेगी।

मिथुन : - वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। 
बातचीत में संतुलन बनाए रखें। संचित धन में कमी आएगी।
 स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें।

कर्क : - आत्मविश्वास में वृद्धि होगीद्य लेकिन
 धैर्यशीलता में कमी आएगी।
 कुटुम्ब के किसी बुजुर्ग से धन प्राप्‍ति हो सकती है।

सिंह : - आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। 
लेकिन व्‍यर्थ के लड़ाई-झगड़े एवं विवादों से बचने का प्रयास करें।
 भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे।

कन्या : - कुटुम्ब की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है, 
लेकिन खर्चों में भी वृद्धि होगी। सम्‍पत्‍ति से आय के स्रोत बन सकते हैं।

तुला : - उच्‍च शिक्षा एवं शोधादि कार्यों के लिए दूरस्‍थ स्‍थान पर जा सकते हैं। 
आय में वृद्धि होगी। पिता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं।

वृश्चिक : - आरामतलबी बढ़ेगी। माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा। 
जीवनसाथी को अभी स्‍वास्‍थ्‍य विकार रहेंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी।

धनु : - कारोबार के सिलसिले में भाइयों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। 
यात्रा सफल रहेगी। यात्रा का प्रयोजन सिद्ध होगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे।

मकर : - स्‍वभाव में जिद्दीपन रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। 
खान-पान के प्रति सचेत रहें। उदर विकार से पीड़ित हो सकते हैं।

कुंभ : - मीठे खानपान में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 
लेकिन आत्मसंयत रहें। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना सकती है।

मीन : - क्रोध की अधिकता रहेगी।
 भौतिक सुखों के विस्‍तार के लिए खर्चों में वृद्धि होगी। 
माता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

सोते वक्त ये चीजें कभी अपने पास ना रखें, मिलती हैं मानसिक और आर्थिक परेशानी

शेळीपालन

कम्प्युटर ऑपरेटरला लाच घेताना अटक, BPL कार्ड बनवण्यासाठी मागितली लाच रक्कम ऐकून येईल चक्कर